मुजफ्फरनगर- दिल्ली के तीन दोस्तों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड और अपने महंगे खर्चो को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को मात्र तीन घंटो में 6 लूट की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद वैगनआर कार सवार ये लुटेरे देर रात अन्य घटनाओं को अंजाम देने के लिए पडोसी जनपद शामली जाने की फिराक में थे। जिसकी सूचना मिलने पर मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान देर रात वैगनआर कार सवार इन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में ये तीनों बदमाश राजेश, अभि कुमार और साहिल निवासी दिल्ली जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया।
आपको बता दे कि इन बदमाशों द्वारा कल दी गई लूट की घटनाओं के दौरान किसी एक ऑफिस में भी ये लुटेरे लूट करने की नीयत से घुसे थे लेकिन वहाँ मौजूद व्यक्ति की मुस्तैदी के चलते इन्हें वहां से भागना पड़ा था। इस दौरान ये लुटेरे ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गए थे। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आलाधिकारियों की माने तो इन लुटेरों में राजेश ओयो होटल में काम करता है तो अभि कुमार ड्राइविंग और परचून की दुकान चलाता है बात अगर तीसरे बदमाश साहिल की करें तो वह जोमैटो में डिलीवरी बाय है बताया जा रहा है कि ये तीनों दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड और अपने महंगे खर्चों को लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसके चलते अब मुजफ्फरनगर पुलिस इन तीनों बदमाशो का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय