मुजफ्फरनगर- गांव बिटावदा में समाजसेवी स्व. मास्टर राजपाल सिंह सरावत की नौंवी पुण्यतिथि कार्यक्रम एवं गोष्ठी के आयोजन में शुक्रवार को सहरावत खाप के साथ ही अन्य खापों के चौधरियों और समाजसेवियों ने पहुंचकर समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव बिटावदा में आयोजित स्व. मास्टर राजपाल सिंह सहरावत की नौंवी पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक, गठवाला खाप के राजेन्द्र मलिक, दलाल खाप के चौधरी व राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी, जवाला खाप के अंकित जवाला चौधरी बत्तीसा खाप से नरेश कुमार सहित राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड से सामाजिक कार्यकर्ता और खाप प्रतिनिधियों ने पहुंचकर स्व. मास्टर राजपाल सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि के उपरांत अंगद शेरावत का सभी अतिथियों ने केक काटकर प्रथम जन्मदिन मनाया।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन ही हमें अपने परिवार और संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। आज जिस प्रकार से जाति और धर्म को लेकर लड़ाई चल रही है, उसमें इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में सभी का जुड़ाव ही हमें सामाजिक एकजुटता के लिए प्रेरित करता है, यहां पर जुटी सरदारी ने युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए काम का रास्ता दिखाया है।

सामाजिक एकता ही देश की मजबूती है और हमें जाति व धर्म से पहले अपने देश के उत्थान में योगदान के बारे मेें सोचना चाहिए। सहरावत खाप ने स्व. मास्टर राजपाल सिंह के संकल्प को चरितार्थ के लिए प्रतिबद्धता जताई है, इससे बुजुर्गों के प्रति सम्मान जताने का प्रेरक संदेश देकर युवाओं का मार्गदर्शन किया गया है, जो सराहनीय है। सहरावत खाप के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष संजीव सहरावत ने कहा कि आज स्व. मास्टर राजपाल सिंह सहरावत की नौंवी पुण्यतिथि पर युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में एक मुहिम नशा मुक्त युवा, खुशहाल भारत को छेड़ा गया है।
इसमें सहरावत खाप के साथ ही अन्य खापों ने भी समर्थन करते हुए सहयोग का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशाखोरी से दूर रखते हुए सामाजिक और राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए सहरावत खाप लगातार प्रयासों में रहेगी। दिल्ली प्रदेश के प्रधान ने कहा कि आज यहां पर सभी खापों की सरदारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सामाजिक एकता का बड़ा संदेश दिया है। युवा की समाज के प्रति गंभीर जिम्मेदारी हैं, वो उसको समझे और सहयोगी बनें यही बुजुर्गों का प्रयास है।

कार्यक्रम में चौधरी मूलचंद,चंद्रवीर मास्टर, जितेंद्र शेरावत,रामकुमार शेरावत, चौ. सतवीर सहरावत, सूरजभान, चन्द्रभान, चौ. मुख्तियार सहरावत, वजीर सिंह सहरावत, निरंजन सहरावत, रामबीर नम्बरदार, चौ. सीताराम, जीतराम, बलराम, चौ. सूरजमल, धर्मवीर सिंह, चौ. जगदीश दादरी, राम स्नेही, बलबीर सिंह, धर्मवीर सहरावत, रामनिवास, नरेन्द्र पहलवान, कृष्ण देव राठी, सुधीर कुमार पंवार, पूर्व प्रधानाचार्य महक सिंह राठी, सुनील उर्फ शीलू मलिक, अंगद सहरावत, प्रवीन मलिक सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
WATCH VIDEO- BYTE MANISH CHOUDHARY
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय