मुज़फ्फरनगर- महिंद्रा A2Z Autowheels द्वारा दिनांक 16 मई शुक्रवार को ASJ Grand Plaza के सामने, Radiant के पास एक विशेष इलेक्ट्रिक वाहन (EV) एक्टिविटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। आयोजन का नेतृत्व सेल्स मैनेजर श्री अजय भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम में Mahindra BE6 और XEV 9E मॉडलों की जानकारी FSC नासिर खान, अंकित शर्मा एवं अमित कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि ये गाड़ियाँ 15 वर्ष की वारंटी, फास्ट चार्जिंग सुविधा (30 मिनट में चार्ज) और होम चार्जिंग के माध्यम से 6 घंटे में 500+ किमी की रेंज प्रदान करती हैं।
महिंद्रा A2Z Autowheels की टीम ने उपस्थित लोगों को EV चार्जिंग, बैटरी तकनीक और वाहन के रख-रखाव के बारे में सरल भाषा में जागरूक किया। इसके साथ ही, ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव का अनुभव भी प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य की दिशा में महिंद्रा A2Z Autowheels की सकारात्मक पहल रहा। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय