मुज़फ़्फ़रनगर- गाँधी कॉलोनी के द लर्निंग ट्री प्री-स्कूल में मातृ दिवस का उत्सव अत्यंत भावनात्मक, उत्साहपूर्ण और सजीव वातावरण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब माननीय मुख्य अतिथि—मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, डॉ. गीतिका मारवाह (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा मनी पटपटिया (मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा अपनी माताओं के सम्मान में प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। मासूम चेहरों की भाव-भंगिमाएँ, कोमल हावभाव और स्नेहिल अभिव्यक्ति ने सभी के हृदय को छू लिया।

माँओं ने भी बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न मनोरंजक खेलों एवं गतिविधियों में भाग लेकर आयोजन में चार चाँद लगा दिए। पूरे परिसर में हँसी, उमंग और आत्मीयता की मधुर स्वरलहरियाँ गूंजती रहीं। इस वर्ष के आयोजन का विशेष आकर्षण रहा—माँ और बच्चों का सम्मिलित नृत्य, जिसमें माँएं अपने बच्चों के साथ कदम मिलाते हुए मंच पर स्नेह की छाया बन गईं। इस भावविभोर क्षण ने न केवल उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि कई आँखों को नम भी कर दिया।

श्रीमती मीनाक्षी ने अपने संबोधन में मातृत्व के महान स्वरूप, त्याग और ममत्व की प्रशंसा करते हुए समाज में माँ की भूमिका को सर्वोपरि बताया। वहीं डॉ. गीतिका मारवाह ने माताओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को अत्यंत आवश्यक बताया और सभी से संतुलित जीवनशैली अपनाने की अपील की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षिकाओं ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा माँओं को दिए गए स्नेह-स्मृति उपहार और वातावरण में व्याप्त ममता की ऊष्मा ने इस दिवस को सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत
Advertisement
