मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी के देवोपम किड्स गार्डन स्कूल में आज मदर्स डे का आयोजन स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की मदर्स की उपस्थिति में अत्यंत ही भव्य और
गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, ऋतु मुंजाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष मनी पटपटिया, श्वेता कौशिक, डॉ दिव्या, सुधा पालीवाल, लवली अरोरा, स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने देवी सरस्वती और स्कूल के संस्थापक स्व अमरनाथ जी के चित्र के सामने दीपक जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया।
कार्यक्रम में मदर्स ने अपने अपने बच्चों के साथ बहुत ही सुंदर स्टेज परफॉर्मेंस दिया। मदर्स ने अपने अपने परिवार और बच्चों की परवरिश के अपने अनुभवों को सबके साथ शेयर किया। कई बार कार्यक्रम का माहौल अत्यंत भावुक भी हो गया ।
मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने भी सभी अतिथियों को और सभी मदर्स को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं और अपने अत्यंत सारगर्भित स्पीच में अपने अनुभवों के आधार पर बताया कि अपने बच्चों को हम किस तरह से अनुशासन में रख एक अच्छा इंसान बना सकते हैं ।जो अपने परिवार के साथ साथ अपने देश के लिए भी समर्पित बने।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय