मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव के नेतृत्व में पैदल कैंडल मार्च निकाला गया। महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पल गांव में जो आतंकवादी हमला हुआ है हम वह और सरकार सम्मान करते हैं कि आतंकवादियों को चुन-चुन कर सख्त से सख्त सजा दे। जिससे है कि कोई आतंकवादी दोबारा से इस तरह की घटना करने का ख्याल भी अपने मन में ना लाए। उन्होंने कहा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा सरकार को कुछ बड़ा कदम उठाना पड़ेगा जिससे कि देश सहित दुनिया में भारत का एक बड़ा संदेश जाए। जीके यदि कोई भारत देश में इस तरह की घटना करने की सोचेगा भी तो उसका हश्र ऐसा होगा जो आज तक किसी ने नहीं देखा होगा। गुलबहार राहुल ने कहा कि इस घटना के बाद विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट किया जा रहा है लेकिन यह भी याद रखना चाहिए की वहां पर सबसे पहले मदद करने वाले मुस्लिम समाज के ही लोग थे।
फक्कर शाह चौक से पैदल कैंडल मार्च करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मीनाक्षी चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने 2 मिनट का मौन धारण कर हमले में मारे गए दिव्यांगत से आत्माओं की शांति के लिए दुआए कि और कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में नारे भी लगाए।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां