27- अप्रैल को नगर में निकलने वाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा के सम्बन्ध में किया विचार-विमर्श, शोभा यात्रा में साधु-संत भी करेंगे शिरकत
मुजफ्फरनगर- पचैंडा रोड पर मौहल्ला राधिकापुरम् में 30 फुटा रोड स्थित जिला पंचायत सदस्य स्वामी श्रीभगवान आश्रम जी महाराज के ‘दिव्य ध्यान योग आश्रमÓ पर आज संतों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर दिनांक 27 अप्रैल को निकाली जाने वाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। संतों ने कहा कि वे इस भव्य शोभा यात्रा में अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पचैंडा रोड स्थित मौहल्ला राधिकापुरम् में जिला पंचायत सदस्य स्वामी श्रीभगवान आश्रम जी महाराज के ‘दिव्य ध्यान योग आश्रम’ पर आज शुकतीर्थ के विष्णु आश्रम के महाराज विष्णु रामानुज जी ने शिरकत की। इस अवसर पर स्वामी श्रीभगवान जी महाराज ने विष्णु रामानुज जी महाराज का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर स्वामी श्रीभगवान जी महाराज और विष्णु रामानुज जी महाराज के अलावा व्यापारी नेता संजय मिश्रा, रवि शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, रमन शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में दिनांक 27 अप्रैल को नगर में निकाली जाने वाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान बताया गया कि दिनांक 27 अप्रैल को टाउन हाल परिसर में प्रात: 9 बजे हवन होगा और प्रात: 10 बजे शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी। यह शोभा यात्रा टाउनहाल से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक, अंसारी रोड, आबकारी रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, सदर बाजार होते हुए वापस टाउनहाल पर सम्पन्न होगी। शोभा यात्रा में प्रसिद्ध बैंड और भव्य तथा आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। विष्णु रामानुज जी महाराज ने कहा कि वे अपनी पूरी टीम के साथ शोभा यात्रा में शिरकत करेंगे। बाद में स्वामी श्रीभगवान आश्रम जी महाराज ने संतों एवं अतिथियों का आभार जताया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां