मुज़फ्फरनगर- जर्जर तारों को बदलने का काम अभी जारी है, गाँधी कॉलोनी व पचेन्डा रोड़ समेत क्षेत्र की कई बस्तियों में गुरुवार 27 मार्च को भी बिजली क़रीब शाम 5 बजे तक ठप्प रहेगी। मंगलवार को भी जर्जर तारों को बदलने के चक्कर में दिनभर लोग बिजली से वंचित रहे थे।

बिजली सूचना– दिनांक-27.03.2025 (बृहस्पतिवार) को 33/11 केवी उपकेन्द्र गाँधी कालोनी एवं 33/11 केवी उपकेन्द्र पचेण्डा रोड़, मुजफ्फरनगर को पोषित करने वाली 33 केवी लाईन के जर्जर तारो को बदलने हेतु प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक शट डाउन रहेगा, जिस कारण गाँधी कालोनी उपकेन्द्र से निर्गत समस्त 11 केवी फीडर्स की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण गाँधी कालोनी, भोपा रोड़, देवपूरम, आदर्श कालोनी, द्वारिकापुरी, मण्डी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी एवं 33/11 केवी उपकेन्द्र पचेण्डा रोड़ से निर्गत सभी 11 केवी पोषको से विद्यत आपूर्ति होने वाले क्षेत्र अंकित विहार, आदर्श कालोनी, बचन सिंह कालोनी, सुभाष नगर, शिव नगर, ग्राम बागोवाली, रथेडी, नसीरपुर, शान्ति नगर व पचेण्डा रोड आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
Advertisement
