Breaking
4 Aug 2025, Mon

नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे पर मुख्य अतिथि के रूप में एमके भाटिया ने फार्मेसी छात्रों को किया प्रेरित

मंडी गोबिंदगढ़- प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी एम. के. भाटिया अध्यक्ष – मिटस ग्रुप ऑफ़ कंपनिज ने देश भगत यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस वर्ष का थीम “फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप्स” था, जिसका उद्देश्य छात्रों को नवाचार, इनक्यूबेशन सेंटर्स और फार्मास्युटिकल स्टार्टअप्स के प्रति प्रोत्साहित करना था।

महाप्रज्ञा सेमिनार हॉल में उपस्थित छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करते हुए, भाटिया ने अपनी प्रेरणादायक उद्यमिता यात्रा साझा की और छात्रों को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फार्मा स्टार्टअप्स, रिसर्च और इनक्यूबेशन में बढ़ती संभावनाओं पर जोर देते हुए छात्रों से पारंपरिक करियर से आगे बढ़कर उद्यमिता के माध्यम से हेल्थकेयर में योगदान देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. जोरा सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने युवा फार्मासिस्टों के प्रयासों की सराहना की और उद्योग तथा शिक्षा जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। अन्य विशिष्ट अतिथियों में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की प्रो. (डॉ.) ऋचा श्री और सिप्ला फार्मास्युटिकल्स, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) के सीनियर एग्जीक्यूटिव (ग्रैनुलेशन) दिवाकर शर्मा शामिल थे।

इवेंट के दौरान छात्रों ने “फार्मा शार्क टैंक” और “फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट इनोवेशन चैलेंज” जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रचनात्मक और समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहां एम. के. भाटिया को फार्मास्युटिकल उद्योग में उनके असाधारण योगदान और युवा नवप्रवर्तकों को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। उनकी प्रेरणादायक बातों ने छात्रों पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *