आज मुजफ्फरनगर इकाई अधिवक्ता परिषद, ब्रज महिला शाखा के तत्वाधान मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय सभागार मे “राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका” पर एक संगोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमति आदेश नैन – पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, मुख्य वक्ता श्रीमती निकिता शर्मा – उपजिलाधिकारी (सदर) मुजफ्फरनगर, विशिष्ठ अतिथि सुश्री राखी शर्मा अधिवक्ता- प्रान्त महामंत्री ब्रज, अधिवक्ता परिषद्, जनपद न्यायालय की महिला न्यायिक अधिकारीगण, लॉ कॉलेज के प्रोफेसर्स एवं छात्राये और जनपद की महिला अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमति प्रभा रानी अधिवक्ता, अध्यक्ष श्रीमती निर्मल मित्तल अधिवक्ता, संचालक- श्रीमति ललिता रानी, श्रीमति दीपाशा गौतम, कु०शिवानी सचदेवा, कोषाध्यक्ष कु० पायल कक्कड का रंगोली व साज सज्जा मे मुख्य योगदान रहा, संयोजक सुश्री रेखा शाही अधिवक्ता रहे।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व अन्य सम्माननीय अतिथियो को पटका पहनाकर स्वागत किया गया और राष्ट्रगीत के उपरान्त माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पाजंली व दीप प्रज्ज्वलन किये जाने के उपरान्त संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि श्रीमति आदेश नैन जी ने अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित उद्घोदन मे विषय पर चर्चा की। मुख्य वक्ता श्रीमती निकिता शर्मा जी ने अपने उद्घोदन मे महिलाओ की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका के विषय में विस्तार से चर्चा की। सुश्री राखी शर्मा जी ने अपने उद्घोदन में राष्ट्र निर्माण में महिलाओ के योगदान के विषय मे बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ० माधुरी सिंह, श्रीमती मानसी शर्मा, श्रीमती गायत्री आर्य, श्रीमति गुंजन अरोरा, स्वेता पुण्डीर, संगीता भारद्वाज, श्रीमती रंजना देवी श्रीमती मेघना श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमती वैभव सिंह, श्रीमती निर्मल पंवार, श्रीमती आस्था, संगीता कश्यप, रीटा चौधरी, कु० नैनसी, कु० अनु, कविता, निशा राठी, प्रज्ञा शर्मा, भावना रघुवंशी, सोनिका, विशु, स्फूर्ति कौशिक आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां