मुज़फ्फरनगर- बुढाना पुलिस की हत्यारे से मुठभेड़, अमित शाहडब्बर की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या करने वाला हत्यारा छविन्द्र उर्फ़ मच्छर पुत्र दलमीरा पैर में गोली लगने से हुआ लंगड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण– दिनांक 19.02.2025 को अभियुक्त द्वारा ग्राम शाहडब्बर निवासी अमित की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर मु0अ0स0 66/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।

आज दिनांक 21.02.2025 को थाना बुढाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना कारित करने वाला अभियुक्त पुलिस से छिपने के उद्देश्य से भसाना मील के पीछे बसी गेट के पास ईख के खेत में छुपा हुआ है । सूचना थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ईख के खेत की घेराबंदी की गयी तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता–
1. छविन्द्र उर्फ मच्छर पुत्र दलमीरा निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
बरामदगी–
01 पिट्ठू बैग जिसमें आलाकत्ल 01 छुरी ।
01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां