मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी लिंक रोड पर स्थित देवोपम किड्स गार्डन में आज एक अत्यंत आकर्षक, भव्य एवं मनोरंजक कार्यक्रम स्कूल फैमिली कार्निवाल एवं बेबी शो का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया।
जिसमें 80+पेरेंट्स ने अपने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। बेबी शो में 0 से 3 कैटिगरी और 3 से 6 कैटिगरी में बच्चों ने अपने टैलेंट्स को सबके सामने प्रस्तुत किया।
कंपीटिशन की कैटेगरी मैं बेस्ट ड्रेस बेबी, sunniest स्माइल बेबी, ऑल राउंडर बेबी, ऑल राउंडर मदर ,फादर आदि अनेक अवार्ड बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स को भी दिए गए।
बेबी शो के साथ साथ सभी पेरेंट्स ने वहां बहुत सारे झूलो का आनंद लिया, इसके पश्चात प्रसिद्द जादूगर पाश जी का मैजिक शो का भी लोगो ने ओर सभी बच्चो ने खूब आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत ओर धन्यवाद किया।एवं पेरेंट्स से आग्रह किया कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों को स्टेज एक्पोजर तो मिलता ही है साथ ही साथ बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। देवोपम किड्स गार्डन बच्चों को जीवन के प्रत्येक फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का काम करता है।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”