मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी के द० लर्निंग ट्री स्कूल के द्वारा हरि वृन्दावन पैलेस, लिंक रोड में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुगंधा कपूर के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें मनमोहक नृत्य और योगा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने अपनी मासूमियत और ऊर्जा से सभी का मन मोह लिया।

खेल दिवस में विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं जैसे आइसक्रीम रेस, ट्रकपिकअप रेस और बैलेंसिंग रेस आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रकार की दौड प्रतियोगितायो में उत्साह पूर्वक भाग लिया । सभी ने जोश से भरें इस मनोहारी दृश्य का आनंद लिया।

इस अवसर पर खेल प्रांगण में सुखदर्शन सिंह बेदी, अमित पटपटिया, पवन छाबड़ा, अंकुर दुआ, प्रशांत खत्री, मुकुल दुआ, के•जी•अरोरा, ओमप्रकाश अरोरा, संजीव अरोरा, विवेक चुघ, पवन अरोरा आदि अतिथिगण द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सभी अतिथियों को प्लांटर देकर सम्मानित किया गया।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां