अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी ख़बर
मुज़फ्फरनगर, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्रांक- 861/ई.डी. एम. के माध्यम से अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना में सम्मिलित किया गया है, जिससे अब उन गरीब परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा सकेंगें। इसमे लाभार्थी को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये वार्षिक का इलाज मुफ्त होगा।
इसके संबंध में समस्त राशन दिलरों को निर्देशित किया जाये कि समस्त राशन कोटेदार अगले सप्ताह के अंदर सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनवाएं। उन्होंने ये भी कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड के साथ लाभार्थी को आधार कार्ड लाना भी अनिवार्य होगा।
इसी के साथ अब साधारण राशन धारक भी आस लगाये बैठे हैं कब उनके भी आयुष्मान कार्ड बन पाएंगे।