मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी लिंक रोड पर स्थित देवोपम किड्स गार्डन में आज यू.के.जी.क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा समाज के उन सभी सोशल वर्कर्स को याद किया जो हमारे दिन प्रति दिन के कार्यों में सहभागी होते है।

स्कूल के प्रांगण मे बच्चों ने शिक्षा देने वाले शिक्षक, बीमारी के समय डॉक्टर, सीमाओं की रक्षा करनेवाले वीर सैनिक, माली, मोची, बार्बर, इलेक्ट्रिशन, दर्जी, बनकर उनके द्वारा किए जानेवाले कार्य को समझा और सराहा।

स्कूल में आनेवाले सभी पेरेंट्स ने इस तरह के प्रोग्राम की खुले दिल से सराहना की, ओर अपने बच्चों को इन सभी सोशल वर्कर्स के महत्व के बारे में बताया।

स्कूल की प्रिंसिपल नेहा अरोरा जी ने सभी बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि एक अच्छा समाज सभी लोगों के सहयोग से ही बनता है।कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता हमे सभी का सम्मान करना चाहिए।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां