मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी स्थित देवोपम किड्स गार्डन में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं स्कूल के संस्थापक स्व. अमरनाथ आचार्य जी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि पवन छाबड़ा, ओम प्रकाश अरोरा, संजीव अरोरा, मुकुल दुआ, गुरविंदर कोहली, प्रधानाचार्य नेहा अरोरा एवं डायरेक्टर राजीव मुंजाल सभी ने पुष्प अर्पित किए एवं दीप प्रज्वलित किया। प्रधानाचार्य नेहा अरोरा ने हेड ब्वॉय को मशाल देकर खेलो का शुभारभ किया।

क्लास प्ले, नर्सरी, एल के जी , यू के जी के बच्चों ने अनेक प्रकार की रेस मैं प्रतिभाग किया । जिनमें नीरज चोपड़ा रेस, हर्डल रेस, टनल रेस, बटर फ्लाई रेस, दही हांडी रेस, में बच्चों ने अपनी पूरी क्षमता से भाग लिया । कार्यक्रम में बच्चों के माता पिता के लिए भी ओर गेस्ट के लिए भी रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए सभी बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य नेहा अरोरा जी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए माता पिता से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया करे ।
Advertisment

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां