मुजफ्फरनगर- संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वाधान में आज अनेक हिंदू व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए भूमाफिया इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा बंद किए गए रस्ते को खोलने की मांग की।
हिंदू नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इस्लामिया इंटर कॉलेज ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाग प्यारे लाल मोहल्ले का रास्ता बंद कर दिया था जिसके कारण वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं का रास्ता बंद हो गया था। हिंदू नेताओं ने इस्लामिया इंटर कॉलेज की संपति की जांच की मांग की एवं हिंदू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही सरकारी रास्ते को नहीं खोला गया तो इस्लामिया इंटर कॉलेज में ही धरना दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सैनी संस्थापक अध्यक्ष संयुक्त हिंदू मोर्चा राधेश्याम विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद बाबूराम पाल प्रदेश अध्यक्ष हिंदू क्रांति दल डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव शिवसेना बागेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त हिंदू महासंघ प्रमोद वर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन विकास अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष बजरंग दल लोकेश सैनी मंडल अध्यक्ष शिवसेना बिट्टू सिंखेड़ा जिला अध्यक्ष शिवसेना, सतीश कुकरेजा वार्ड सभासद, विनोद किंगर, सन्नी बत्रा, मुकेश आर्य अध्यक्ष अनूप राठी महामंत्री प्रवीण चौधरी श्याम कुमार आर्य ,आर्य समाज मंदिर शिव कुमार शर्मा अध्यक्ष कृष्ण सेना राजेश कश्यप मंडल महासचिव हरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना राजीव गोस्वामी एडवोकेट उपाध्यक्ष नागरिक अधिकार सुरक्षा मंच चेतन देव आर्य जिला अध्यक्ष सर्वशक्ति सेना सचिन जोगी जिला अध्यक्ष सनातनी हनुमान सेना सतेंद्र सैनी अध्यक्ष संकल्प वेलफेयर ट्रस्ट पुष्पेंद्र सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ सेना आशीष शर्मा नगर अध्यक्ष शिव सेना गोपी वर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा दीपक सैनी एडवोकेट वैभव राजीव अग्रवाल अजय चौधरी राजीव घोष गोस्वामी तरुण प्रताप रवि दुग्गल सनी वर्मा आदि।