चंडीगढ़- प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया का जन्मदिन बीती शाम सेठी ढाबा पर बेहद खास अंदाज में मनाया गया। इस मौके पर सोनू सेठी, दिनेश सरदाना, किरत कौर, मंजु बाला, सोनू ठाकुर, सुनीता शेट्टी और ममता सिद्धू सहित कई करीबी मित्र और सहयोगी मौजूद रहे।
जन्मदिन समारोह की शुरुआत केक काटने के साथ हुई, जो कि खुशियों और हंसी-ठिठोली के माहौल के बीच संपन्न हुआ। एम.के. भाटिया के समाज कल्याण और प्रेरणादायक कार्यों को लेकर उपस्थित लोगों ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की।

एम.के. भाटिया का प्रेरणादायक योगदान
अपने अलग अंदाज और सामाजिक सेवा के लिए मशहूर एम.के. भाटिया ने पिछले वर्षों में समाज कल्याण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। चाहे वह जरूरतमंदों की सहायता हो या युवाओं को प्रेरित करना, भाटिया ने हमेशा सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है।
समाजसेवा और मोटिवेशनल कार्यों की सराहना
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भाटिया की उन पहल का उल्लेख किया, जिनके माध्यम से उन्होंने समाज में एक नई ऊर्जा और दिशा देने का प्रयास किया है। उनके प्रेरक विचार और समाजसेवा की भावना ने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ हुआ। एम.के. भाटिया के सहयोगियों ने उनके आगामी वर्षों में भी ऐसे ही प्रेरणादायक कार्यों को जारी रखने की कामना की।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां