गौरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध हत्या के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
फाइल फोटो |
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गृह विभाग ने उक्त केस को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। मिली सूचना के अनुसार व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी ने मुख्यमंत्री से मिल कर सीबीआई जांच कराने का प्रस्ताव रखा था।
मुख्यमंत्री ने मनीष गुप्ता की पत्नी को कानपुर में सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता शीघ्र खाते में जमा करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं करती तब एसआईटी गठित कर जांच शुरू कराई जाएगी।
सीएम योगी ने केस को गौरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने के भी निर्देश दे दिए हैं।