मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें कॉलोनी के सदस्यों ने सवेरे से मतदान करना शुरू कर दिया। कुल 174 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कुल 8 सदस्य चुने गए। जबकि 1 स्थान रिक्त रहा। चुने गए 8 सदस्यों में 1 सदस्य निर्विरोध चुने गए जबकि 7 सदस्यों का निर्वाचन हुआ।

गाँधी कॉलोनी को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के चुनाव में शाम को काफ़ी गर्मागर्मी भी देखी गयी। लेकिन पुलिस बल ने बड़ी सहजता से दोनों पक्षों को समझा कर बाहर कर दिया।

गाँधी कॉलोनी को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में सब परिवार की तरह एक साथ नज़र आये यही नहीं चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले सभी सदस्यों ने एक साथ फोटो भी खिंचवाई और सभी सदस्यों का यही कहना था कॉलोनी के काम के लिए हम जिम्मेदारी व बिना किसी भेदभाव से काम करेंगे।

कुल मिलाकर सोसायटी के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। आज हुए सदस्यों के चुनाव में पवन कुमार (छाबड़ा), संजीव अरोरा, ओमप्रकाश अरोरा (साइकिल वाले), विजय कुमार, गुलशन कुमार बाठला, बलजीत कौर, नीलम सिंधी व कांता रानी विजयी हुए। चुने गए सभी 8 सदस्यों द्वारा कल 17 जनवरी 2025 को सभापति व उपसभापति कुल दो पदों के लिए मतदान होगा।

चुनाव अधिकारी कमलेश बाबू ARO ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को चुनाव की सभी प्रकिया समाप्त कर दी जाएगी। और सोसायटी के सभापति व उपसभापति चुन लिए जाएंगे।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां