मुज़फ्फरनगर में पिछले कुछ दिनों से जहाँ मौसम ठीक रहा, लोहड़ी के दिन अच्छी खासी धूप निकलने से पसीनों का एहसास हुआ तो वहीं मकर संक्रांति के दिन कोहरे ने फ़िर अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। मंगलवार शाम क़रीब 7 बजे से ही नगर में कोहरा देखने को मिला। जो देररात होते-होते घने कोहरे में तब्दील हो गया।

लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद मौसम ने जबरदस्त करवट ले ली है। मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे से ही नगर में कोहरा आना शुरू हो गया था जो देर रात घने कोहरे में तब्दील हो गया सुबह होते-होते इस घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण बच्चों व अभिभावकों में स्कूल की छुट्टी को लेकर आशा लगी रही लेकिन लंबी छुट्टियों के बाद आज स्कूल खुल ही गए। घने कोहरे में वाहनों की रफ्तार इतनी धीमी थी वहीं स्कूली बच्चे स्कूल जाते भी देखे गए।

नगर के शिव चौक व मालवीय चौक पर जाम जैसी स्थिति भी सुबह कोहरे के बीच दिखाई दी। वहीं जब हमारी टीम रेलवे स्टेशन पर पहुँची तो वहाँ भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वंदे भारत ट्रेन भी जब बिल्कुल नज़दीक आई तब वह कैमरे में कैद हो पाई। घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड का एहसास कर रहे यात्री अपनी ट्रेन के इंतज़ार में बैठे रहे।

ठंड और घने कोहरे के बीच खुले स्कूल
प्रशासन द्वारा 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन जैसे ही मंगलवार शाम को कोहरे ने दस्तक दी, अभिभावकों के फोन मीडिया के पास खड़कने लगे लेकिन घने कोहरे के बीच स्कूलों की छुट्टी की कोई घोषणा या आदेश सामने नहीं आया और सुबह घने कोहरे के बीच बच्चे स्कूल पहुंच गए। बच्चों और अभिभावकों को आस है शायद आज के घने कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी प्रशासन द्वारा बढ़ाई जा सकती है।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां