मुज़फ्फरनगर- बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जनपद पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। एसएसपी/DIG अभिषेक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के साथ मुज़फ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में शातिर बदमाशों के विरुद्ध ऑपरेशन लंगड़ा चलाया जा रहा है।
गतरात्रि मुज़फ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश मलखान और सरफराज निवासी बिजनौर पैर में गोली लगने से घायल, मीरापुर में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर जा रहे थे चोर, पैदल गस्त के दौरान पुलिस की हुई मुठभेड़।
सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह के अनुसार, गतरात्रि बदमाश मीरापुर की मुनसिर कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। ईदगाह रोड के जंगलों में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी।
घायल शातिरों का नाम व पता
1. सरफराज उर्फ कल्लू पुत्र मुन्ने निवासी मौ0 नौधा थाना नहटौर जनपद बिजनौर।
2. मलखान पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ चान्दानंगली थाना हलदौर जनपद बिजनौर।
घायल शातिरों से बरामदगी
▪️ 02 तमंचे मय 03 जिन्दा, 01 मिस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
▪️02 मोबाईल फोन।
▪️500 रूपये नगद।
▪️चोरी करने के उपकरण- 01 सब्बल, 01 पेचकस, 01 हथौड़ा, 01 प्लास व 02 आरी के ब्लैड।
▪️चोरी किया गया सामान- 01 लहंगा, 01 मोबाईल चार्जर सेमसंग कम्पनी, 01 प्रेस, 01 सिम, आर्टीफिशियल 02 गले के हार, 02 कान के झुमके, 01 कान के टापस व 02 अंगुठी।
▪️01 एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल नम्बर यूपी 20 सीपी 1054(घटना में प्रयुक्त)
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”