उत्तर प्रदेश में भी ड़ेंगू-मलेरिया बन रहा चिंताजनक
गाजियाबाद, ड़ेंगू के बढ़ते मामले चिन्ताजनक होते जा रहे हैं, पहले कोरोना की दोनों लहरों से देश चिंतित रहा, अब ड़ेंगू औऱ मलेरिया ने उत्पात मचाना आरम्भ कर दिया है। बरसात की वजह से मच्छरों का आतंक जारी है।
काल्पनिक फोटो नेट |
मिली सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गत दिवस यानी मंगलवार को डेंगू और मलेरिया के कुल 368 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 68 मामले एक्टिव हैं जिनका इलाज हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के अनुसार 65 मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं तथा 3 मरीजों का उपचार प्राइवेट अस्पतालों में हो रहा है।
ड़ेंगू और मलेरिया को देख रहे गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया अब तक किसी मरीज के गंभीर होने की सूचना नहीं है। समूचा स्वास्थ्य विभाग दिन-रात बीमारी की रोकथाम के लिए कार्य कर रहा है।