शीतलहर लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोग अत्यधिक ठंड महसूस करने लगे हैं। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सूरज के दर्शन पूरे दिन नहीं हो सके जिसके चलते मौसम दिनभर ठंडा बना रहा है लोगों ने ठंडी ठंडी हवाओं के बीच गर्म कपड़ों का सहारा लिया तो वहीं कड़कड़ाती ठंड महसूस हुई।
मुज़फ्फरनगर- गतदिवस सीज़न का सबसे ठंडा दिन महसूस किया गया। मंगलवार को सूरज ने पूरे दिन दर्शन नहीं दिए, आसमान में काले बादलों की चादर ऐसी छाई रही कि दिनभर एक सेकंड के लिए भी धूप नहीं निकली। सोमवार को जहां सुबह से ही धूप खिल गई थी वहीं मंगलवार को मौसम ने बिल्कुल उल्टा रूप दिखाया।
मंगलवार की ठंड से बचने के लोगों ने अत्यधिक गर्म कपड़ों का सहारा तो लिया परंतु तेज व सर्द हवाओं के चलते लोग ठिठुरते दिखाई दिए। यहाँ तक टोपा, मफ़लर, दस्ताने व जर्सी आदि की मांग भी बढ़ती दिखाई दी। लोगो ने जमकर गर्म कपड़ों की खरीददारी की है।
Advertisement

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां