नई दिल्ली- दिल्ली से मेरठ का लग्जरी सफ़र अब मात्र 40 मिनट में तय हो जाएगा। पीएम नरेंद्री मोदी ने आज रविवार को राजधानी दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्टेशन से साहिबाबाद के बीच नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया। जिसके बाद दिल्ली से मेरठ साउथ तक का सफर और भी आसान हो जाएगा। अब हर रोज मेरठ से दिल्ली अप-डाउन करने वाले लाखों यात्रियों को लग्जरी और सुपर स्पीड वाली यात्रा की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोकनगर स्टेशन तक का सफर रैपिड रेल के जरिए किया। जहाँ उन्होंने अपने मोबाइल से QR कोड को स्केन कर टिकट के लिये भुगतान भी किया।

आपको बता दें कि अभी तक साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है, जिसमें 9 स्टेशन शामिल हैं। वहीं नए 13 किलोमीटर लंबा नया सेक्शन जुड़ने से इस रूट पर दो स्टेशन और बढ़कर 11 हो जाएंगे। नमो भारत रैपिड रेल के इस विस्तार के तहत नए फेज में जो दो स्टेशन जुड़ रहे हैं। इनमें से एक 6 किलोमीटर का अंडर ग्राउंड मार्ग भी शामिल है।

आपको बता दें न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये है, जबकि प्रीमियम कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 225 रुपये का टिकट लेना होगा। रविवार शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए इस रूट पर नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट के बाद उपलब्ध होंगी।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां