मुज़फ्फरनगर- यूपी में सर्दी का कहर जारी है। कल रात्रि मुज़फ्फरनगर के बाजारों में जल्दी कोहरा आ जाने से जनजीवन व्यस्त हो गया तो दो पहिया वाहन चालक औंस और कोहरे से भीगे-भीगे अपने गंतव्य तक पहुँचे। सड़क पर जीवन बसर करने वाले लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए। रातभर नगर में कोहरा छाया रहा।

सीजन के रात्रि में पहले घने कोहरे से जहाँ विजिबिलिटी बेहद कम रही तो वहीं जनपद के थाना शाहपुर के बजधाड़ा गाँव में 26 वर्षीय युवक पर टूटा सर्दी का कहर। दरअसल, गाँव के 26 वर्षीय दिव्यांग युवक सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर जहाँ सर्दी से राहत ले ही रहा था तो वहीं चारपाई के पास रखा अलाव का तसला दिव्यांग युवक की मौत का कारण बन गया। दिव्यांग युवक का नाम कपिल जाटव बताया जा रहा है, युवक बोलने व सुनने में अक्षम था। दिव्यांग युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”