Breaking
29 Apr 2025, Tue

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर पर जनपद के जेई की पिटाई के विरोध में जमकर नारेबाजी, “तब तक सुरक्षा नहीं-तब तक फील्ड में काम नहीं” का दिया नारा

मुज़फ़्फ़रनगर- बिजोपुरा बिजलीघर में घुसकर जेई शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य स्टाफ के साथ पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जनपद भर के बिजलीघरों को छोड़कर जेई शहर के लक्ष्मण विहार स्थित अधीक्षण अभियंता-प्रथम के कार्यालय में एकत्र हुए। जहां उन्होंने एकजुटता का परिचय देते हुए ‘तब तक सुरक्षा नहीं, तब तक फील्ड में काम नहीं’ का नारा देते हुए फील्ड में काम करने से इनकार किया। साथ ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

एससी के दफ़्तर पर बैठकर सभी अवर अभियंताओं ने की जमकर नारेबाज़ी, राज्य विद्युत परिषद यूनियन इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले अवर अभियंताओं ने धरना दिया। और काम की हड़ताल कर दी। ग्राम प्रधान पति और उसके साथियों पर हमला करने का लगाया आरोप, हमले में घायल जेई शैलेन्द्र कुमार सिंह की हालत गंभीर, जिन्हें आज मेरठ रैफर किया गया है। बिजलीघर के कर्मचारियों का आरोप, ‘ग्राम प्रधान के घर में हो रही थी बिजली चोरी, कार्रवाई किए जाने से आपा खोए आरोपियों ने हमला किया। साथ ही धरने पर बैठे विधुत विभाग के कर्मचारियों का कहना है हम अपनी ड्यूटी करें या लड़ाई, बिजली बिल के बकाया की वसूली करने जाते हैं तो लड़ाई करने लगते हैं।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *