युद्ध में सैनिक का लक्ष्य होता है एक गोली, एक दुश्मन: सेकण्ड आफिसर राज कमल वर्मा
मुजफ्फरनगर- लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानसठ रोड , मुज़फ्फरनगर के एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग रेंज पर हथियारों का प्रशिक्षण लेकर सटीक निशाने साधे और अपने साहस का परिचय दिया।
82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण भाल जी विशिष्ट सेवा मेडल के दिशा-निर्देशन एवं एडम आफिसर कर्नल नवीन पराशर जी के मार्गदर्शन में जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने प्रथम सत्र में हथियारों का खोलना जोड़ना और द्वितीय सत्र में चौ छोटूराम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की फायरिंग रेंज पर सटीक निशाने साधे और अपने साहस का परिचय दिया।

लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी राज कमल वर्मा ने कैडेट्स को सम्बोंधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है। यह विश्व के युवाओं का सबसे बड़ा अनुशासित संगठन है। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में सैनिक का लक्ष्य एक गोली एक दुश्मन होता है। उसके लिए आवश्यक है कि सैनिक के द्वारा अच्छी तरह से सिखलाई पाई हों। उन्होंने कहा कि हमें शस्त्रों का इस्तेमाल बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए । जरा सी चूक जीवन पर भारी पड़ सकती है।
प्रथम सत्र में कैडेट्स को हथियारों का खोलना -जोड़ना और उन्हें इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में कैडेट्स ने 25 मीटर की फायरिंग रेंज पर सटीक निशाने साधे और अपने साहस का परिचय दिया। इस दौरान सूबेदार मक्खन सिंह, हवलदार प्रवीण कुमार सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”