त्योहारों के अवसर पर यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफ़ा
नई दिल्ली, त्योहारों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेल ने दिल्ली से बिहार के फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
बिहार में छठ व दीपावली पर्व का बड़ा महत्व है, जिसके चलते दूर-दराज नौकरी करने वाले लोगों को अपने घर आने जाने के लिये रेलवे अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा उक्त रेल 11 अक्टूबर से चलाई जाएंगी जो दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा आदि स्टेशनों तक जायेगीं।