Breaking
30 Jul 2025, Wed

दूसरों के लिए बनिए सांता – किसी जरूरतमंद की मदद करें – एम के भाटिया

चंडीगढ़ , डॉन बास्को नवजीवन सोसायटी के बच्चों संग क्रिसमस का त्योहार मनाने पहुंचे समाजसेवी व उद्यमी एम के भाटिया । सभी बच्चों ने सांता से क्रिसमस के गिफ्ट, टॉयज भेंट पाकर ,खूब मस्ती की । इस मौके पर भाटिया ने कहा कि मनुष्य सामाजिक प्राणी है, और अपने लिए तो सभी जीते हैं, असली मजा व सुकून तो दूसरों की मदद में है।

ईश्वर असहाय लोगों की बहुत परवाह करते हैं। वे हमसे उम्मीद करते हैं कि हम असहाय लोगों की रक्षा करें। उनके साथ न्याय के लिए काम करें। हमें जरूरतमंदों, अनाथों के जीवन में योगदान देने के तरीके खोजने हैं।

इस मौके पर फादर रेजी ने लोक भलाई का संदेश दिया, उन्होंने एम के भाटिया द्वारा दिवाली पर अपने सहकर्मियों को लगातार 2 सालों तक कारें गिफ्ट कर उनकी हौसलाअफजाई करने के लिए उनकी तारीफ की।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *