मुजफ्फरनगर- राज्यमंत्री कपिल देव के प्रयासों से जनपद को मिलने जा रही विकास की बड़ी सौगात। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक नेशनल हाइवे NH-58 6 लेन का बनाया जाएगा जबकि बिलासपुर बाईपास, मंसूरपुर व वहलना कट सहित चिन्हित प्वाइंटों पर बनाये जाएंगे ओवरब्रिज।

मुजफ्फरनगर के विकास को लेकर आज यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस पर एक आवश्यक बैठक ली है। राज्यमंत्री कपिल देव ने बताया कि नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक संतोष यादव से इस विषय में उनकी वार्ता हुई है और क्षेत्रवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कूकड़ा-बिलासपुर चौक पर ओवरब्रिज बनाये जाने के टेंडर शीघ्र ही आमंत्रित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 40 हजार की आबादी वाले गाँव कूकड़ा और बिलासपुर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों द्वारा आवागमन के लिए इसी चौराहे से होकर हाईवे का उपयोग किया जाता है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां