मुजफ्फरनगर- प्रतिवर्ष के तरह इस बार भी टी-20 क्रिकेट मैच में एमरॉल्ड टाइगर ने विजय का लहराया परचम। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में आज 24 दिसम्बर को एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसकी रूपरेखा वार्ड 24 के सभासद सतीश कुकरेजा ने तैयार की थी।
आज सुबह ही चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में एमेराल्ड लायन और एमेराल्ड टाइगर के बीच शानदार T20 क्रिकेट मैच खेला गया। जहाँ पहले बैटिंग करते हुए एमेराल्ड लायन ने 20 ओवर मे 5 विकेट 148 रन पर बनाये तो वहीँ एमेराल्ड टाइगर ने 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। वही सभासद सतीश कुकरेजा ने ताबड़तोड़ 31 बॉल पर 51 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ़ द मैच हासिल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
Advertisement
