मुजफ्फरनगर- केशव पुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में नृपेन्द्र जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक व कौशल आर्य प्रधानाचार्य ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नृपेन्द्र जिला प्रचारक ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गृहमंत्री रहते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए इन्होंने कई योजनाएं आरंभ की। देश के प्रधानमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए व गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की।
दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने विद्यालय की बहन सृष्टि शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय व अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। जिला प्रचारक ने बहन को मेडल पहनाकर व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया । बहन की इस उपलब्धि में महेश शर्मा शारीरिक शिक्षक का विशेष सहयोग रहा। कौशल आर्य प्रधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त भैया बहनों को बहन सृष्टि शर्मा से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने चौधरी साहब के जीवन के अनेक प्रेरणादाई प्रसंग भी बताएं।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां