मुजफ्फरनगर- नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लद्दावाला में मिले 54 साल पुराने शिव मंदिर की गूंज अब पूरे उत्तर प्रदेश में होती दिखाई पड़ रही है। मुजफ्फरनगर की लोकल मीडिया से लेकर नेशनल मीडिया पर यह मुद्दा छाया हुआ है।
मंदिर के जीणोद्धारों की उम्मीद लगने लगी है अगर हम बात करें मंदिर की सूचना बड़े भाजपा नेताओं के पास पहुंचने के बाद भी उनके कानों में कोई जू नहीं रेंगी क्योंकि उन्हें तो चुनाव के समय पर सिर्फ हिंदुओं के नाम वोट चाहिए बाद में यह सब चीज उन्हें बेफिजूल लगने लगती है कुछ हिंदूवादी नेता बढ़ चढ़कर इस मंदिर के जीर्णोद्धार के मूड में दिखाई भी पढ़ रहे हैं मगर उक्त मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के कारण कई तरह से विचार मंथन चल रहा है ऐसे में आश्रम के यशवीर सिंह महाराज द्वारा उक्त मंदिर के शुद्धिकरण के लिए मुहिम उठाई गई है जिसमें यशवीर महाराज आगामी 22 दिसंबर को लद्दावाला स्थित उक्त शिव मंदिर में पहुंच कर हवन करेंगे इस क्रम में पुलिस को बाबत सूचना मिल चुकी है कि यशवीर महाराज इस मंदिर के हवन करने मुस्लिम क्षेत्र में जाएंगे। ऐसे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवन आरती आदि धार्मिक कार्यक्रम कराए जाने की संभावना जताई जा रही है अब देखना यह होगा कि कहीं यशवीर महाराज के इस आह्वान को पुलिस किस रूप में लेती है और इन्हें वहां जाने से रोकती है अथवा हवन पूजा करने देती है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
Advertisement
