Breaking
3 Aug 2025, Sun

हर्षोल्लास से मना विजयदशमी पर्व, नुमाईश मैदान, गांधी कॉलोनी समेत अनेक जगह हुआ रावण दहन

 मुजफ्फरनगर, जनपद में विजयदशमी का त्यौहार बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। पूरे जनपद में लगभग 40 जगह हुआ रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन। 

मुज़फ्फरनगर शहर का मुख्य दशहरा मेला वर्षों से नुमाइश मैदान में होता है, जो हमेशा से आकर्षक का केंद्र बना रहता है। श्रीराम सेवादल  द्वारा रावण दहन का आयोजन प्रत्येक विजयदशमी पर्व पर किया जाता है, जिसकी अध्यक्षता पंजाबी समाज के चेयरमैन उत्तम चंद्र शर्मा द्वारा किया जाता रहा है और मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे हैं।

नुमाइश ग्राउंड में रावण,मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतलों के साथ कोरोना रूपी पुतले का भी दहन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, नगर पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुज़फ्फरनगर बुलेटिन के संस्थापक उत्तम चंद्र शर्मा, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह सहित श्री राम सेवा दल से विनोद खेड़ा, कुलभूषण बजाज, प्रवीण खेड़ा, डॉ सुरेश खुराना व राजेश मल्होत्रा आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 पटेल नगर रामलीला में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल एवं सतीश गोयल समाज सेवी और हिन्दू वादी नेता मनीष चौधरी सहित श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेल नगर के विकल्प जैन सभासद, अनिल ऐरन, जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गांधी कॉलोनी में भी रावण मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। जिसमें राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल, समाज सेवी कुशपुरी, अशोक बाठला, अमित पटपतिया, विनोद छाबड़ा, पवन अरोरा पूर्व सभासद, प्रेमी छाबड़ा, मुकुल दुआ आदि उपस्थित रहे।

 जिसके साथ साथ जिले भर में जानसठ, मीरापुर, खतौली, भोपा, चरथावल, बुढ़ाना मंसूरपुर व पुरकाजी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रावण के पुतलों का दहन किया गया। 

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *