मुज़फ़्फ़रनगर- जिलाधिकारी द्वारा किसान को सम्मान देने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गयी है जिसमे एक दिन एक किसान का करेंगे डीएम सम्मान। जिसके चलते आज पहले दिन बुधवार को डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने बघरा ब्लॉक के मांडी गांव निवासी प्रगतिशील किसान ध्वज कुमार बालियान को सम्मानित किया। ध्वज कुमार बालियान ने मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इस समारोह में कृषि उपनिदेशक संतोष यादव भी मौजूद रहे। डीएम ने किसान ध्वज कुमार को न केवल प्रशस्ति पत्र दिया, बल्कि फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया। इस अवसर पर डीएम ने किसान से अनुरोध किया कि वे अपनी तरह कम से कम 100 किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिए प्रेरित करें। ध्वज कुमार बालियान ने डीएम को आश्वासन दिया कि वे इस कार्य के लिए पूरी लग्न और मेहनत करेंगे। इसके अलावा, डीएम ने भी उन्हें और अन्य किसानों को कृषि क्षेत्र में सहयोग करने का वादा किया।
ध्वज कुमार ने बताया कि लोग केवल मधुमक्खी पालन को शहद उत्पादन तक ही सीमित समझते हैं, जबकि इस इंडस्ट्री में शहद सबसे सस्ता और आखिरी प्रोडक्ट है। मधुमक्खियों से शहद के अलावा भी 6 ऐसे उत्पाद तैयार होते हैं, जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी डिमांड है और वे बेशकीमती भी हैं। इससे किसान मोटी आय कमा सकते हैं। ध्वज बालियान द्वारा 18 वर्षों से मधुमक्खी पालन का कार्य किया जा रहा है। प्रति बोक्स 25 किलो के हिसाब से कुल 350 कुन्तल प्रति वर्ष शहद, बी पोलन, प्रपोलिश का उत्पादन किया जाता है, जिससे इनको 27 से 30 लाख रूपये का प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होता है इसके अतिरिक्त किसान ध्वज बालियान द्वारा किसानों, छात्रों, बेराजगार युवकों, बीएसएफ और एनएसजी कमान्डो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”