शहर के जानसठ पुल का नज़ारा, जहाँ स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ टैम्पू चालकों द्वारा किया जा रहा है, जिसपर परिवहन विभाग और पुलिस महकमा भी नज़रे मूंदे बैठा है।
मुजफ्फरनगर, यह नज़ारा गांव या क़स्बे का नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर शहर का है, यह वीडियो बता रहा है कि टैम्पू चालक अपने फायदे को सर्वोपरि समझते हुए समाज का बच्चों के जीवन का कोई महत्व नहीं समझते हैं। कहाँ है परिवहन विभाग और पुलिस महकमा, क्या उनको ये नहीं दिखता बच्चे कैसे लटक-लटक के टैम्पू में घर जाते हैं। टैम्पू ओवरलोड कर नगर के बीचों बीच चलाये जा रहे हैं। वीडियो जानसठ रोड़ पुल का बताया जा रहा हैं, जहां पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। ऐसे इन स्कूली बच्चों के जीवन पर कितना बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है इस पर प्रशासन का भी ध्यान जाता दिख नहीं रहा है। मुज़फ्फरनगर में डग्गामार वाहनों का बोलबाला इस कदर है की बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहे।