मुज़फ्फरनगर, जनपद के आठ साल पुराने कवाल कांड के मामले में सुनवाई करते हुए एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपियों को बरी कर दिया है। वर्ष 2013 में जिले में तीन हत्याओं के बाद जमकर बवाल हुआ था।
फाइल फोटो |
मुजफ्फरनगर में कवाल कांड के बाद गांव के ही एक घर में खड़ी कार को फूंकने, गाली-गलौज करने और धमकी देने के मामले में भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में अदालत ने बरी कर दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार, वर्ष 2017 में विक्रम सैनी के खतौली से विधायक बन जाने के बाद उक्त केस की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में हुई। शुक्रवार को विधायक समेत सभी आरोपी अदालत में पेश हुए। न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने सुनवाई करते हुए साक्ष्यों के अभाव में विधायक समेत अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है।