कानपुर, ड़ेंगू, मलेरिया व कोरोना वायरस के बाद एक और नया वायरस आ गया है जीका वायरस। यूपी के कानपुर में मिला जीका वायरस का पहला मामला। कानपुर में शनिवार को जीका वायरस का पहला मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, जीका वायरस के संक्रमण की जानकारी प्राप्त होते ही दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम कानपुर पहुंची। मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
काल्पनिक चित्र |
एयरफोर्स स्टेशन के वारंट अफसर एमएम अली (57) को संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती हैं। लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था, जिनकी रिपोर्ट शनिवार में आ गयी है। जिसमे उन्हें जीका वायरस की पुष्टि हुई है।
जीका वायरस के संक्रमण के पहले मामले ने कानपुर में हड़कंप मचा दिया है, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों के साथ बैठक की। जीका संक्रमण की रोकथाम के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम की टीम से फॉगिंग और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज में जीका की पुष्टि हुई है। यह प्रदेश का पहला मामला है। वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।