रुड़की, गाधारोणा गांव में डेंगू के मामलों ने आफ़त मचा रखी है, हर घर में डेंगू पीड़ित व्यक्ति मौजूद है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 33 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाधारोणा गांव में डेंगू ने पूरी तरह पैर पसार लिए हैं।
हर घर में डेंगू पीड़ित व्यक्ति मौजूद है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 33 में डेंगू की पुष्टि हुई है और करीब आधा दर्जन से अधिक गंभीर मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है।
आशा व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के बाद दवाई भी दे रहे हैं। और साफ़ सफ़ाई रखने को भी कहा जा रहा है।
मंगलौर के हरजौली गांव में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 38 लोगों के सैंपल एकत्रित किये जिसमें मलेरिया के 22 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन लोगों में भी डेंगू की शिकायत हो सकती है।