T-20 विश्व कप में आज का मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के मध्य था। भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दे दिया। कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 49 गेंदों पर 57 रन बनाये फिर भी भारत की खराब शुरुआत के कारण पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया के पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
नेट |
पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान का जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए जीत दर्ज कराई।
पिछले 29 सालों के इतिहास में विश्व कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को शर्मनाक तरीके से हराया है। दरअसल, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से विश्वकप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।