Breaking
3 Aug 2025, Sun

भाकियू का कचहरी में जबरदस्त धरना, नरेश टिकैत भी रहे धरने में मौजूद

मुजफ्फरनगर- किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

भाकियू द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रेषित किया। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत स्वयं उपस्थित रहे और कहा शासन प्रशासन द्वारा किसानों की हमेशा अनदेखी की जाती है कुछ विभाग ऐसे हैं जो किसानों पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर शोषण कर रहे हैं बिजली विभाग वास्तव में किसानों का शोषण कर रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों का एक समुद्र रूपी संगठन है जो किसानों के साथ अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने शासन प्रशासन को चेताते हुए कहा कि किसान को उसके गन्ने का अविलंब भुगतान की व्यवस्था करें और गन्ने का उचित मूल्य किसान को मिलना चाहिए और बिजली विभाग द्वारा किसानो की शोषण कार्य शैली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *