मुज़फ्फरनगर में 34 फर्जी कंपनियां बनाकर 42 करोड़ से अधिक राजस्व हानि का एसपी क्राइम ने किया खुलासा

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुजफ्फरनगर- साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियां बनाकर 42 करोड़ से अधिक रुपये का राजस्व नुकसान का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और एक लग्जरी कार बरामद की है।

थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी कंपनियां रजिस्टर कर उनके नाम पर फर्जी जीएसटी बिलिंग के जरिए देशभर में करोड़ों रुपये का लेन-देन दिखाया। इस गिरोह की गतिविधियों से सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंची। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों—अफजल पुत्र समीर मलिक, मोनिस अली पुत्र शौकत अली और मोहम्मद हफीज पुत्र मोहम्मद लियाकत,को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के पास से 06 मोबाइल फोन, 05 लैपटॉप, 01 हार्ड डिस्क, 01 इंटरनेट डोंगल, 03 रबर स्टाम्प मोहर, 01 चेक बुक, 12 डिजिटल सिग्नेचर (DSC) यूएसबी, 02 कीबोर्ड, 02 प्रिंटर, 03 लैपटॉप चार्जर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड, 34 जीएसटी फॉर्म के प्रपत्र और एक क्रेटा कार बरामद की गई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक लगभग 34 फर्जी जीएसटी कंपनियां बनाकर विभिन्न फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये से अधिक की फर्जी जीएसटी बिलिंग कर चुके थे। इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत अंजाम दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और साइबर क्राइम थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आज मंगलवार दोपहर मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुजफ्फरनगर एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त ने फर्जी तरीके से 34 फर्जी कंपनियां बनाकर उन्हें रजिस्टर्ड कर लगभग 42 करोड रुपए से अधिक कि जीएसटी चोरी कर सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाई है।

गिरफ्तार की गए तीनों अभियुक्त के पास लग्जरी गाड़ियां और अलग-अलग नाम से मकान और संपत्ति अर्जित की गई है जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अफजल पांचवी पास है जिसके पास कई लग्जरी गाड़ियां और कई जनपदों में किसी और के नाम पर मकान और जमीन है। आप ए समीर और मनीष LLB पास आउट है दोनों सी,ए अकाउंट का कोर्स भी कर रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com