यूपी में 21 IAS अधिकारियों के तबादले, प्रमोशन के बाद मिली नई तैनाती

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

लखनऊ- यूपी में 21 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले किये गए। वर्ष 2026 के पहले ही दिन हुए तबादलों में 8 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने साल के पहले ही दिन 21 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन के बाद नई तैनाती देकर बड़ा फेरबदल किया है।

ट्रांसफर के बाद नई जिम्मेदारी

IAS अखंड प्रताप सिंह सचिव, निर्वाचन विभाग
IAS नेहा शर्मा महानिरीक्षक, निबंधन बनीं
IAS मोनिका रानी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा बनीं
योगेश कुमार आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता
अपर्णा यू. प्रमुख सचिव, राजस्व बनाई गई
सारिका मोहन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
एस.वी.एस रंगा राव प्रमुख सचिव, पुनर्गठन समन्वय
IAS भवानी सिंह खंगारौत सचिव, वित्त विभाग
IAS अरुण प्रकाश विशेष सचिव, राजस्व विभाग
IAS दिव्य प्रकाश गिरी सचिव, PWD विभाग
IAS सुधा वर्मा सचिव, राजस्व विभाग यूपी
IAS रेणु तिवारी विशेष सचिव, महिला कल्याण विभाग
संजीव सिंह निदेशक, समाज कल्याण, यूपीसिडको
IAS वंदना वर्मा निदेशक, महिला कल्याण बनीं
IAS कुमार प्रशांत सचिव, गृह विभाग बने
IAS संदीप कौर सचिव, वित्त विभाग बनीं

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com

Related News