कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी ख़बर, 2 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने की सरकार ने मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पश्चात तीसरी लहर आने और बच्चों पर इसका असर पड़ने की आशंकाएं बानी हुई थी, जिसके चलते भारत बायोटेक ने सितंबर माह में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल पूर्ण कर डाटा सबमिट कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि अब 2 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति सरकार द्वारा मिल गयी है, जिसके लिए सरकार जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।