दिसम्बर माह के शुरू होते ही मौसम भी बदलने लगा अपना मिज़ाज, तापमान में आ रही गिरावट से मुजफ्फरनगर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है
यूपी में बढ़ने लगी ठंड- दिसम्बर माह की शुरुआत के साथ ही यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में रात के साथ-साथ दिन में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यूपी में न्यूनतम तापमान अब लुढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ती ठंड के कारण अब जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अयोध्या में सबसे कम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं मेरठ, कानपुर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा। जबकि प्रयागराज में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के क़रीब रहा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां