मुजफ्फरनगर, थाना सिविल लाइन पुलिस ने तीन शातिर चोरों के गिरोह को दबोच किया गिरफ़्तार, तीनों अभियुक्तों ने किए चोरी करने के तरीकों का ख़ुलासा। जी हाँ 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। उक्त सभी अभियुक्त मुज़फ्फरनगर व आसपास के जिलों से चुराते थे मोटर साइकिल। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उक्त अभियुक्तों को दबोच चोरी की 16 मोटर साइकिल बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उक्त अभियुक्तों के 2 अन्य आरोपी साथी फरार हो गए हैं। पुलिस फ़रार अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
मिली सूचना के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों से 2 तमंचे, कारतूस व एक चाकू भी बरामद किए गए हैं। दो पत्रकारों की चोरी हुई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने चोरों से बरामद की हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा किया। थाना सिविल लाइन इंचार्ज बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम ने कि चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
चोरों ने किया चोरी के तरीके का ख़ुलासा
वाहनों की चोरी के बाद भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जैसे अस्पताल, पार्किंग आदि जगह खड़ी करते थे मोटरसाइकिल, पुलिस चेकिंग समाप्त होती ही चोर मोटरसाइकिल को दूसरी जगह छुपा देते थे और नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया करते थे।