Breaking
1 Aug 2025, Fri

श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर देवोपम किड्स स्कूल में बच्चों ने सुना जपजी साहिब का पाठ

गांधी कॉलोनी में श्री गुरुनानक पर्व मनाया गया

श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर देवोपम किड्स गार्डन लिंक रोड गांधी कॉलोनी में गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से पधारे विक्रम जीत पाजी, हरजीत पाजी, और बहन नेहा कौर ने बहुत ही सुंदर जपजी साहिब का पाठ किया ।


विद्यालय के सभी बच्चों और टीचर्स ने गुरु दरबार मैं बैठ कर पाठ को सुना। विद्यालय की प्रिंसिपल नेहा अरोरा और विक्रम जीत पाजी ने सभी बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे मे जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। अंत में सभी ने गुरु अरदास की और सभी को कड़ह प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Ads devilal kids garden

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *