श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर देवोपम किड्स गार्डन लिंक रोड गांधी कॉलोनी में गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से पधारे विक्रम जीत पाजी, हरजीत पाजी, और बहन नेहा कौर ने बहुत ही सुंदर जपजी साहिब का पाठ किया ।

विद्यालय के सभी बच्चों और टीचर्स ने गुरु दरबार मैं बैठ कर पाठ को सुना। विद्यालय की प्रिंसिपल नेहा अरोरा और विक्रम जीत पाजी ने सभी बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे मे जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। अंत में सभी ने गुरु अरदास की और सभी को कड़ह प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement
