कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट, चार लोगों की मौत अनेक लोगों के झुलसने की ख़बर
शामली, जिले के कैराना में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि अनेक लोगों के घायल होने की सूचना है। कुछ लोगों के मलबे में दबे हुए हैं। आज शाम लगभग 5 बजे उक्त पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फ़ोट हुआ जिससे पटाखा फ़ैक्ट्री के चितड़े उड़ गए। मलबे में 10-15 लोगों के दबे होने की आशंका है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां पटाखा फ़ैक्ट्री अवैध रूप से संचालित थी, परंतु इस पर अभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं। इस विस्फ़ोट से क्षेत्र के लोग भयावह हो गये, मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।