मेटा की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग एप व्हाट्सएप ने लांच किया चैनल, बुधवार को हुई घोषणा में बताया गया कि 150 देशों में शुरू हो रही है व्हाट्सएप चैनल की सेवा, सेलेब्रिटीज़ से व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ सकेंगे उपभोक्ता और साथ ही साथ अपने पसंदीदा टॉपिक्स या सेलेब्रिटीज़ अथवा न्यूज़ चैनल को व्हाट्सएप पर कर सकेंगे फॉलो।
व्हाट्सएप चैनल एक नए टैब में दिखाई देंगे जहाँ आपको पहले स्टेटस दिखाई देते थे। जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देंगे। इस टैब में व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया व्हाट्सएप चैनल फीचर भी शामिल होगा।
भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए शुरू हो रहे हैं। बता दें कि इस फीचर को इस साल की शुरुआत में डेवलपिंग मोड में देखा गया था। अब इसे आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। मेटा के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने चैनल पर इसकी घोषणा की है।
are you channeling your faves? find them in the directory under the Updates tab in your app. pic.twitter.com/0EILYkV1OE
— WhatsApp (@WhatsApp) September 13, 2023